प्रयागराज, नवम्बर 30 -- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7448 केंद्र बनाए हैं। इनमें 910 राजकीय, 3484 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 3054 वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में बोर्ड से निर्धारित परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी आई है। 2025 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन 7657 और 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 7864 केंद्र बनाए गए थे। हालांकि आपत्तियां निस्तारण के बाद जनपदीय समिति से अनुमोदित सूची में केंद्रों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार तहसील स्तरीय समिति से प्रमाणित विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर चयनित परीक्षा केंद्रों (छात्र आवंटन सहित) की सूची सार्वजनिक करते हुए डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के परीक्षण तथा अनुमोदन के ...