कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड व प्रशासन ने संयुक्त रुप से केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को गति देने के लिए कवायद शुरू कर दी। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जिले में संचालित करीब 364 विद्यालयों में पहुंचकर 16 बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपी। डीआईओएस ने विद्यालयों की जांच रिपोर्ट को जिलाधिकारी के माध्यम से बोर्ड को भेजा है। यूपी बोर्ड जल्द ही अनंतिम सूची जारी करते हुए विद्यालयों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची जारी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की वर्ष २०२६ में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। जिले में संचालित विद्यालयों में सीसीटी...