बुलंदशहर, जून 13 -- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जिला टॉप करने वाले मेधावियों का गुरुवार को कलक्ट्रेट में सम्मान किया गया। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी छात्रों को लाइव दिखाया गया। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल के दस व इंटर के 12 मेधावी छात्र-छात्रा और पांच खिलाड़ी शामिल हैं। विधायक संजय शर्मा, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल, डीएम श्रुति, सीडीओ निशा ग्रेवाल, डीआईओएस विनय कुमार ने मेधावी छात्रों को टैबलेट, प्रशिस्त पत्र, मैडल व 21 हजार रुपये का चेक दिया। अतिथियों ने कहा कि जीवन में शिक्षा जरूरी हैं। अच्छे अंक प्राप्त कर छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है। इ...