मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की चल रही परीक्षा के तहत शुक्रवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी और इंटर के छात्रों की कंप्यूटर सब्जेक्ट की पीरीक्षा हुई। जिसमें कुल 1993 परीक्षार्थी परीक्षा से किनारा कर लिए। परीक्षा में कुल 31228 पंजीकृत और 29235 छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर अपने-अपने विषयों की परीक्षा में शामिल हुए। नकल वहीन परीक्षा सुनिश्चत कराने के लिए सचल दल ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरान कर शुचितापूर्ण परीक्षा सुनिश्चित कराई। जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम के नेतृत्व में सचल दल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सीसीटीवी कैमरे आदि देखे। साथ केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने की ताकिद की। इससे पहले केंद्रों पर सुबह सात बजे परीक्ष...