पीलीभीत, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में सुखदेवी मेमोरियल इंटर कॉलेज आजमपुर बरखेड़ा ने एक बार फिर परचम लहराया है। बिलसंडा के गांव हरुनगला उर्फ नौआनगला के आशीष यादव ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान पाया है। रिजल्ट आते ही कालेज में जश्न का माहौल है। ग्रामीण अंचल में स्थित सुखदेवी कालेज अपने अनुशासन और बेहतर शिक्षा से हर साल टॉपर दे रहा है। आशीष के पिता आटो चलाते हैं। खुशखबरी लेकर कालेज के प्रधानाचार्य जगतपाल जब उसके घर पहुंचे तो साधारण से परिवार की खुशी की ठिकाना नहीं रहा। आशीष ने हिन्दुस्तान को बताया कि कालेज में डेली क्लास, सेल्फ स्टडी के साथ एक सब्जेक्ट की कोचिंग के साथ उसने ये सफलता अर्जित की है। साधारण परिवार का आशीष डाक्टर बनना चाहता है। टॉपर बेटे की मां सुधा सामान्य गृहणी हैं। छोटा भाई अ...