बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- हाईस्कूलों में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का शीघ्र कराना होगा गठन जिले में 282 हाईस्कूल व प्लस-टू विद्यालय हैं संचालित, अधिकतर में समिति गठित नहीं विकास समिति विद्यालय की रीढ़, गठित नहीं होने पर कई योजनाएं होंगी बाधित समग्र शिक्षा डीपीओ ने प्राचार्यों को भेजा पत्र, समिति गठित कराने का दिया आदेश फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ प्रखंड के एक विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी सरकारी हाईस्कूलों व प्लस-टू विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) गठित कराने का आदेश जारी किया गया है। जिले में 282 हाईस्कूल व प्लस-टू विद्यालय चलाये जा रहे हैं। लेकिन, अधिकतर स्कूलों में यह समिति गठित नहीं होने की बात सामने आयी है। समिति विद्यालय की रीढ़ मानी जाती ह...