बांका, सितम्बर 25 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। पंजवारा एवं इसके आस-पास क्षेत्र के हाईस्कूलों में बुधवार से नवमीं एवं दसवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा का शुभारंभ हुआ।परीक्षा के पहले ही दिन सुबह से विद्यालय परिसर छात्र-छात्राओं की भीड़ से गुलजार रहा।बच्चे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुँचकर तैयारी में जुटे नजर आए। पहली पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे मनोयोग से प्रश्नों का उत्तर दिया।वहीं, दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा ली जानी है। परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं।प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत तिवारी ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी प्रश्नपत्र एवं दिशा-निर्देश के आधार पर अर्धवार्षिक परीक्षा कराई जा रही है।परीक्षा का समापन 27 सितंबर को ह...