कन्नौज, नवम्बर 6 -- कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड ने वर्ष 2027में आयोजित होने वाली हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को लेकर कवायद शुरू कर दी है। दस नवंबर से केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी सभी केंद्रों की जांच करके तीस दिसंबर को सूची को अपलोड करना है। यूपी बोर्ड भेजी गई सूची के आधार पर अनंतिम सूची जारी करेगा। जिसके बाद विद्यालयों से आपत्तियां ली जाएंगी और उसके बाद अंतिम सूची जारी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड ने वर्ष 2027 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए शेडयूल जारी कर दिया है। परीक्षा 18 से 12 मार्च के बीच प्रस्तावित की गई है। जिले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में 47 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। डीआईओएस पप्पू सरोज ने बत...