बदायूं, मई 23 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक असली के जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषभ सिंह द्वारा स्वरूपपुर के पुरुषार्थ इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कॉलेज टॉप करने वाले प्रथम, द्वितीय छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चौधरी ऋषभ सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक असली किसान की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ समाज को नई दिशा देने का भी काम करती है। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेज से आए 90 कॉलेज टॉपरों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। संचालन सूरजपाल शाक्य ने किया एवं अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रताप सिंह ने की। रमेश चंद्र प्रधान, बिजेंद्र कुमारी, विवेक झा, ओमकार सिंह पाल, मुकेश शर्मा, हेम सिंह, अ...