कन्नौज, मार्च 22 -- कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का मूल्यांकन कार्य तेजी के साथ चल रहा है। एसबीएस इंटर कालेज, केके इंटर कालेज में जांची जा रही विभिन्न विषयों की 170865 कापियां शेष रह गई हैं। डीआईओएस ने निर्देश दिए हैं कि बोर्ड से मिले निर्देशों के तहत समय पर मूल्यांकन कार्य खत्म कर लिया जाए। कापियों को जांचते समय विशेष सावधानी बरती जाए। उधर, बोर्ड से नियुक्त किए गए परीक्षक बड़ी संख्या में मूल्यांकन कार्य के लिए नहीं पहुंचे। नए परीक्षकों को नियुक्त कर कापियों का मूल्यांन कार्य कराया जा रहा है। एसबीएस इंटर कालेज में शुक्रवार को हाईस्कूल की 26134 व केके इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की 16543 कापियां जांची गई। डीआईओएस पूरन सिंह ने दोनों केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान जांची जा रही कापियों को देखा। डीआईओएस ने कह...