आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़, सवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी के आंकलन के लिए प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है। परीक्षा 819 माध्यमिक विद्यालयों में दो पलियों में चल रही है। बुधवार को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। वहीं विद्यालय की तरफ से नकल विहिन परीक्षा संचालित करने के लिए परीक्षक की तैनाती की गई है। हाई स्कूल की पहली पाली की परीक्षा में 83628 छात्र-छात्राएं अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। इसमें 86258 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को हाई स्कूल इंटर क...