महाराजगंज, अप्रैल 15 -- पुरंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुरंदरपुर क्षेत्र के मनिकौरा से मधुकरपुर महादेवा जाने वाली सड़क पर सोमवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। डॉ. आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में निकले जुलूस से घर वापस जा रहे चार युवक हादसे के शिकार हो गए। बाइक से लौट रहे इन युवकों के साथ में रहा स्टील लगा पाइप का झंडा 33 हजार वोल्ट तार से सट गया। इससे आग लग गई और चारों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह मशक्कत कर युवकों की जान बचाई। मधुकरपुर महादेवा के टोला महादेवा के कुछ युवक डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर निकले जुलूस में शामिल होने गए थे। जुलूस समाप्त होने के बाद महादेवा निवासी नीतीश कुमार पुत्र जितेन्द्र, प्रिंस कुमार पुत्र रमाकान्त, अभिषेक कुमार झिनकू व सुमित कुमार पुत्र प्रदीप बाइक से अपने लौट रहे थे। उनके हाथ में ...