गंगापार, अप्रैल 13 -- हाईवोल्टेज तार बेहद नीचे होने से किसानों और ग्रामीणों में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। बोलेरो जैसे छोटे वाहन भी लटकते तार के चलते गांव में नहीं आ पाते। क्षेत्र के मांडारोड उपकेंद्र से संबंधित सकरी गांव में 11000 वोल्टेज का तार काफी नीचे होने के कारण बस्ती का आवागवन बाधित जैसा हो गया है। किसी भी प्रकार के छोटी वाहन, ट्रैक्टर बोलेरो तक गांव में नहीं जा पाते। ट्रैक्टर भी गांव में न जा पाने से किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है । जेई व एसडीओ मांडारोड उपकेंद्र को पिछले एक माह में दो बार लिखित सूचना ग्रामीणों द्वारा दिया गया, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। संभवतः विभाग को किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा है। भगवती प्रसाद बिंद भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक, चंद्रिका प्रसाद , विनय गिरी, पवन कुमार, हरिश्चंद्र सरोज, श्याम...