मोतिहारी, जुलाई 27 -- पताही, निसं। पताही प्रखंड के भीतरघरवा मठ टोला में शनिवार को हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के भीतघरवा मठ टोला निवासी चंदेश्वर साह की 18 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी शनिवार को पशुओं के चारा के लिए घास काटने खेत की तरफ अन्य लड़कियों के साथ गई थी। इसी दौरान तेज हवा के कारण हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरा और उसकी चपेट में रिंकी आ गई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जबकि अन्य लड़कियां बाल बाल बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही है। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की बिजली की चपेट में आने से रिंकी कुमारी की मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...