मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- हरसिद्धि,निसं। थाना क्षेत्र के ओलहा मेहता टोला पंचायत के कुशवाहा टोला गांव के समीप कृषि फीडर की लाइन में काम कर रहे बिजली मिस्त्री के ग्यारह हजार वोल्ट की चपेट में आने से शनिवार की शाम मौत हो गई। बिजली मिस्त्री नवाज शरीफ कृषि फीडर में काम करने के लिए शॉर्ट डाउन करके पोल पर चढ़ा था। उसमें मुरली फीडर से बिजली आती है। अचानक उस ग्यारह हजार वोल्ट के तार में बिजली आ गई और वह ऊपर ही सटा रह गया। उसके सहयोगियों ने उसे नीचे गिराया तो उसकी मौत हो चुकी थी। विरोध में ग्रामीणों ने अरेराज मोतिहारी मुख्य मार्ग को गायघाट में शव को रखकर जाम कर दिया है । विभाग से मुआवजा की मांग करने लगे। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जाम हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मृतक बिजली विभाग में दैनिक मजदूरी के रूप में काम करता था । प...