सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- सांगोबांध (सोनभद्र), हिन्दुस्ताप संवाद। बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में 11 हजार हाईवोल्टेज तार के करंट की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई। वह घर के बाहर टूटकर गिरे हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया था। वहीं तार टूटकर गिरने से बाहर रखे पुआल में भी आग लग गई थी। बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में बुधवार की सुबह लगभग साढे़ पांच बजे नमामि गंगे परियोजना के लिए ले जाया गया 11 हजार हाईवोल्टेज का तार टूटकर गिर गया। तार टूटकर गिरने से उसके नीचे रखा पुआल जलने लगा। कुछ देर बाद ही घर के बाहर निकला 13 वर्षीय कक्षा सात का छात्र रामप्रसाद पुत्र धर्म सिंह गिरे तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर आग की लपट देख जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो करंट की चपेट में आए किशोर को देख अवाक रह गए। उन्होंने त...