मेरठ, दिसम्बर 1 -- पिलखुवा, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित रामा अस्पताल के सामने एक खेत में सूटकेस में सोमवार को एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूटकेस में कंकाल देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। आननफानन में पिलखुवा पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। कंकाल कई दिन पुराना लग रहा है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है। कंकाल किसका है, इस बारे में पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है। मौके से पुलिस ने साक्ष्य का संकलन किया है और प्रयोगशाला भेज दिया है। गांव कस्तला कासमाबाद निवासी योगेंद्र सिंह ने करीब 15 साल से दस बीघा खेत लीज पर ले रखा है। उनका खेत एनएच-09 स्थित रामा अस्पताल के सामने सर्विस रोड से लगा हुआ है। वर्तमान में खेत में गन्ने की फसल बोई हुई है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे योगेंद्र सिंह अपने खेत पर काम कर रहे थे। उन्हें काल...