मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- गोमुख व हरिद्वार से कांवड़ लाने वालों कांवड़ियों का हाइवे से लेकर शहर में सैलाब बढ़ता जा रहा है। सावन के पहले सोमवार को हजारों की संख्या में कांवड़ियों का आगमन हुआ, जिन्होंने शिव चौक पर पहुंचकर परिक्रमा करते हुए पूजा अर्चना कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। सोमवार को सावन मास के सोमवार को नगर में हजारों कांवड़ियों का आगमन हुआ। यह कांवड़िये गोमुख व हरिद्वार से कांवड लेकर पैदल आ रहे हैं। इन दिनेां जैसे बरसात का मौसम है, तो कांवडिये गर्मी व बरसात की परवाह किए बिना ही आगे बढ रहे हैं। भगवान शिव का गुणगान करते हुए और जयघोष करते हुए कांवड़िये हरिद्वार से पैदल चलते हुए कांवड़ मार्ग से आगे बढ़ते ही जा रहे हैं। बझेडी फाटक से होकर शहर में प्रवेश करने वाले हजारों कावड़िये नगर में लगाए गए शिविरों में आराम करते हैं। आराम करने के बाद...