बाराबंकी, नवम्बर 30 -- रामनगर। मुख्य हाइवे,फतेहपुर रोड व कस्बे में लग रहे जाम से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराती दिख रही है। मुख्य चौराहा और फतेहपुर मोड़ पर दैनिक रूप से लगने वाला जाम अब लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। कस्बे के अंदर भी लंबा जाम लगने लगा है जो आम लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बनता जा रहा है। दुकानदारों के लिए भी समस्या बनी रहती। जाम से उनकी दुकानदारी भी प्रभावित रहती है। बताते हैं कि हाइवे से फतेहपुर की तरफ मुड़ने वाले वाहनों तथा कस्बे के अंदर प्रवेश करने वाले चार पहिया व भारी वाहनों के कारण मोड़ पर कई-कई मिनट तक लंबा जाम लगा रहता है। स्थिति यह होती है कि दोनों दिशाओं में वाहनों की कतारें आधा किलोमीटर तक खड़ी हो जाती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कटका पुल की मरम्मत के चलते बड़े वाहन मरकामऊ मार्ग होकर निकाले जा रहे हैं। भार...