बिजनौर, नवम्बर 8 -- सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टे गौवंश और आवारा कुत्तों को सार्वजनिक स्थलों, स्कूल कालेजों, हाइवे, नेशनल हाइवे से दूर रखने के आदेश दिये है। जिससे पशु प्रेमियों के साथ ही आम लोगों ने खुशी का इज़हार किया है, लेकिन 8 सप्ताह के भीतर सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों को लेकर किसी भी सरकारी संस्था के पास कोई प्लान नहीं है। बात नगीना नगर के सबसे व्यस्त कहे जाने वाले नगर पालिका, सरकारी अस्पताल, एसडीएम कोर्ट और गांधी मूर्ति की करें तो यहां छुट्टा गौवंश को घूमते हुए देखा जा सकता है। नगीना के पुरैनी में स्थित टोल टैक्स की करें तो वहां पर भी छुट्टा गौवंश को टहलते हुए देखा जा सकता है। जिससे आम लोगों की जिंदगी का खतरा भी बना रहने के साथ ही अचानक जानवरों के सामने आ जाने के कारण दुर्घटना की भी संभावना बढ़ जाती है। वहीं लोगों का कहना है कि आवा...