मुरादाबाद, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व पर वाहनों की भरमार के चलते शनिवार को दिनभर सुरजन नगर - शरीफ नगर रोड पर दिनभर जाम के हालात बने रहे। नगर के तिकोनिया बस स्टैंड से कदीर तिराहा, चलचित्र ढाल चौराहा, कमालपुरी चौराहा, बाबूराम पाल द्वार चौराहा होते हुए रतुपुरा चौराहा से आगे तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जाम खुलवाने को लेकर पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही। जाम के चलते एंबुलेंस के साथ पुलिस की गाड़ियां भी फंस गई। प्रत्येक शनिवार को नगर के चलचित्र ढाल चौराहा के निकट शनि बाजार की वजह से जाम लगता है। शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से भाई और बहन दोपहिया, चौपाहिया वाहनों से सड़कों पर निकल पड़े और देखते ही देखते जाम लग गया। सुबह 10:00 बजे से शाम तक जाम के हालात बने रहे,जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करन...