गंगापार, नवम्बर 18 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली हाईवे पर थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत शहाबपुर गांव के सामने ट्रेलर को ठंडा करने के लिए खड़ा कर चालक और कंडक्टर आराम कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार दो लोग आए और चालक का मोबाइल चोरी कर भागने लगे। चालक ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों को पकड़कर नवाबगंज पुलिस को सौंप दिया। बिहार प्रदेश के जिला गया निवासी युगेश कुमार ने थाना नवाबगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह ट्रेलर पर लोहे की पाइप लादकर पश्चिम बंगाल से सूरत गुजरात जा रहा था। प्रयागराज में बनारस कानपुर हाईवे पर शहावपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अपना वाहन खड़ा कर ठंडा कर रहा था। तभी दो व्यक्ति बाइक से आए और मेरी मोबाइल को चुरा कर भागने लगे। संयोग से बाइक स्टार्ट नहीं हो पाई तब तक मैं अपने कंडक्टर अंकुश कुमार और अन्य लोगों...