रामपुर, अगस्त 3 -- सावन के आखिरी सोमवार पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्त कांवड़ियों का रेला हाईवे से गुजर रहा है। कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ लाकर यहां से गुजर रहे हैं और सोमवार को मंदिरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। मंदिरों पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाएगी। इधर, कांवड़ियों के आदर सत्कार के लिए हाईवे किनारे जगह-जगह विशाल भंडारे आयोजित किए गए हैं। जिन पर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। भंडारों में खीर, पूड़ी, हलवा, जूस, केला, मूंग दाल, राजमा चावल और जलपान आदि की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...