हरिद्वार, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा के दौरान सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक पर हाईवे से जाने की जिद कर रहे कांवड़ियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक हो गई। पुलिस ने कांवड़ियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कांवड़िए जिद पर अड़े रहे। इधर, प्रेमनगर आश्रम में महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता पर पुलिस और कांवड़िए आमने सामने आ गए। सिंहद्वार और प्रेमनगर चौक पर तो टकराव की स्थिति तक बन गई। हालात बेकाबू होने पर सिंहद्वार में पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं और आरएएफ को भी मोर्चा संभालना पड़ा। सिंहद्वार चौक पर कांवड़ियों को हाईवे पर जाने से रोकने के लिए कांवड़ पटरी पर बेरीकेट्स लगाए गए हैं। शनिवार दोपहर के समय कुछ कांवड़िए कांवड़ पटरी छोड़ हाईवे से आगे बढ़ने लगे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हाइवे पर जाने की जिद पर अड़े कांवड़...