रामपुर, जुलाई 19 -- रामपुर। सावन के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक को लेकर कांवड़ियों का जत्था हाईवे से गुजर रहा है। यहां कांवड़िया बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर आगे बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात के लिए पुलिस ने भी व्यवस्था संभाल कर रखी है। हाईवे पर रूट का डायवर्जन कर दिया गया है। एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सावन माह में कांवड़ियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। डायवर्जन में भारी वाहनों को हाईवे से गुजरने की अनुमति नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...