हापुड़, अक्टूबर 29 -- कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों के बीच सोमवार देर शाम हाईवे से लेकर गढ़ चौपला तक भैंसों की दौड़ का वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि हापुड़ की ओर से आए कुछ युवकों ने दो भैंसों की जोड़ी को सडक़ पर दौड़ा दिया। घटना के दौरान आसपास अफरातफरी मच गई। राहगीरों और श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिसको लेकर चढ़ चौपला पर पुलिस के साथ पशु दौड़ करने वालों की जमकर नोकझोंक भी हुई यह घटना पुरानी दिल्ली रोड की है, जहां युवकों ने खुलेआम सडक़ पर पशु दौड़ का आयोजन किया। कई वाहनों को अचानक रुकना पड़ा, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हो गया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महक...