नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में निसान के लिए मैग्नाइट उसका हार्ट है। ये अकेली कॉम्पैक्ट SUV ना सिर्फ कंपनी को ड्राइव कर रही है। बल्कि, अपने सेगमेंट में कई क्लास फीचर्स के साथ ग्राहकों को भी लुभा रही है। बात टर्बो इंजन की है, या फिर इंटीरियर में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स की, कम कीमत होने के बाद भी इसमें सबुकछ मिलता है। ऐसे में हमने भी इस SUV के नए मॉडल का लगभग 2000 किलोमीटर का ड्राइविंग टेस्ट किया। इस टेस्ट में अलग-अलग सड़कों पर इसकी परफॉर्मेंस और माइलेज की डिटेल भी सामने आई। ऐसे में आप भी इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इस ड्राइविंग टेस्ट की डिटेल को जरूर पढ़ना चाहिए।निसान मैग्नाइट ड्राइविंग टेस्टभोपाल-ग्वालियर-भोपाल (करीब 1100Km) मैग्नाइट के साथ हमारे सफर की शुरुआत भोपाल से ग्वालियर के लिए हुई। इसके लिए...