औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- दाउदनगर-नासरीगंज हाईवे रोड पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है, जिससे शाम ढलते ही सड़क पर अंधकार छा जाता है। इसी मार्ग पर एक स्ट्रीट लाइट पोल झुक गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू कुमार ने इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बिहार सरकार के प्रधान सचिव और औरंगाबाद के डीएम को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है। शहीद प्रमोद सिंह चौक से लेकर नासरीगंज हाईवे रोड और सोन पुल तक सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं, परंतु अब अधिकांश लाइटें बंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...