हमीरपुर, जनवरी 4 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। नेशनल हाईवे में एक जनवरी से शुरू हुआ हादसों का सिलसिला निरंतर जारी है। तीन जनवरी की रात पशुबाजार के समीप एक डंपर चालक हादसे में जान गंवा बैठा। लगातार हो रहे हादसों के चलते लोग अब इस हाईवे में डिवाइडर की मांग उठाने लगे हैं। बीती रात हुये हादसे के बाद व्यापार मंडल ने उद्योग नगरी से लेकर नजरपुर मोड़ तक डिवाइडर की मांग की है ताकि हादसों में अंकुश लग सके। गत एक जनवरी को शाम करीब आठ बजे इंगोहटा जा रहे ऑटो को पुराने शिखा होटल के पास हाईवे में डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी थी और ऑटो को करीब दो किलोमीटर तक घसीटकर थाने तक ले गया था। इस हादसे में ऑटो चालक अंकित कुशवाहा 21 वर्ष की मौत हो गई थी और उसका साथी 25 वर्षीय रोहित कुशवाहा निवासी इंगोहटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार कानपुर में चल रहा है। ल...