हमीरपुर, नवम्बर 3 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बीच से गुजरे हाईवे में वाहनों के आड़ा-तिरछा खड़ा हो जाने पर अपराह्न दो बजे भीषण जाम लग गया। जाम से करीब तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को सीधा कराकर यातायात सामान्य कराया। जाम में अन्य भारी वाहनों के साथ परिवहन निगम की बसें एवं एंबुलेंस भी फंसी रही। कस्बे के बीच से गुजरे नेशनल हाईवे 34 बस स्टैंड से लेकर पशु बाजार तक अतिक्रमण का शिकार है। पटरी में अतिक्रमण होने के कारण बाजार में रुकने वाले वाहन हाईवे के ऊपर ही खड़े होते हैं। वाहनों के खड़े होते ही बाजार में हाईवे जाम का शिकार हो जाता है। सोमवार को दोपहर दो बजे बाजार में वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा हो जाने के कारण भीषण जाम लग गया। जाम से भारी वाहनों के साथ परिवहन निगम की बसे और एंबुलेंस भी फंस गई। जाम की सूचना मिलने प...