हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। शादी-ब्याह की सहालग, नेताओं के आगमन पर लंबे काफिले संग स्वागत सत्कार की परंपरा ने शनिवार की रात कानपुर-सागर हाईवे को जाम के झाम में झोंक दिया। हमीरपुर से लेकर दोनों पटरियों पर 10-10 किमी दायरे में वाहन फंसे रहे। जाम में रेंगते-रेंगते चलने की वजह से लोगों की सुबह तक हो गई। ट्रैफिक के साथ-साथ कोतवाली पुलिस हाईवे के जाम को खुलवाने में रात भर जुटी रही। रविवार को सुबह 10 बजे के बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य हो पाया। इस दौरान शादी-ब्याह में शामिल होने वालों और यात्री बसों में सवार यात्रियों को कई-कई किमी तक पैदल चलना पड़ा। जबरदस्त सहालग के चलते इस वक्त हाईवे पर शादी-बारात के वाहनों की निकासी चल रही है। मौरंग-गिट्टी से लोड ट्रकों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में फर्राटा भरती रोडवेज और स्लीपर बसों की भी आवाज...