हमीरपुर, नवम्बर 16 -- हमीरपुर। हाईवे में अचानक अगला टायर बर्स्ट होने से सवारियों से भरा आपे खाई में जाकर पलट गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में सास-बहू भी हैं। एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की सुबह करीब 11.30 बजे सवारियों से भरा आपे हमीरपुर से सुमेरपुर जा रहा था। जैसे ही आपे कुंडौरा-नारायणपुर के बीच पहुंचा तभी उसका अगला टायर बर्स्ट हो गया। जिससे आपे असंतुलित होकर खाई में पलट गया। हादसे में घाटमपुर निवासी 40 वर्षीय अनिल, चंदौखी गांव निवासी 52 वर्षीय उमेश शुक्ला, कलौलीतीर गांव निवासी 23 वर्षीय ज्योति पत्नी आशीष व इसकी 50 वर्षीय सास आशा बहू पानकुमारी पत्नी रामरूप तथा रमेड़ी निवासी 50 वर्षीय कालीदीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां स...