बदायूं, नवम्बर 22 -- बिनावर। बरेली-मथुरा हाईवे पर स्थित धार्मिक स्थल के स्थान परिवर्तन को लेकर दो गांवों के बीच विवाद खड़ा हो गया है। करतौली गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम मोहित कुमार से मिलकर मांग की कि हाईवे चौड़ीकरण के चलते हटाए जा रहे पुराने मंदिर का पुनर्निर्माण उनके गांव में ही कराया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व यह मंदिर सरकारी भूमि पर रोड किनारे बनाया गया था और इसके निर्माण में करतौली गांव के लोगों का योगदान रहा था। अब नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी मंदिर को भव्य रूप में पुनःनिर्मित कराएगी, लेकिन ढकिया गौंटिया के लोग इसे अपने गांव में स्थापित कराने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि मंदिर का वास्तविक निर्माणकर्त्ता करतौली गांव है, इसलिए नया मंदिर भी यहीं बने। ग्राम प्रधान पति सुखपाल ने भी ...