श्रीनगर, मई 2 -- श्रीनगर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने के प्रयास में एलयूसीसी ठगी पीड़ित उपभोक्ताओं के आंदोलन का नेतृत्व कर रही सरस्वती देवी समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ पर मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें कि बीते बुधवार को जमा पैसे को वापस किये जाने की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई न होने व जिम्मेदार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के न मिलने से आक्रोशित एलयूसीसी पीड़ित महिलाओं ने कीर्तिनगर मोटर पुल पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। महिलाओं का कहना था कि वह कीर्तिनगर प्रशासन को मांग पत्र सौंपना चाहते थे, लेकिन कीर्तिनगर पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। इसलिए मजबूरन उन्हें पुल पर ही बैठना पड़ा। इधर श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने मामले में बीस से अधिक महिलाओं पर मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ ...