मुरादाबाद, फरवरी 22 -- कटघर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर शुक्रवार देर रात भीषण जाम लग गया। आलम यह रहा कि उसे खुलवाने के लिए खुद एसएसपी सतपाल अंतिल को भी सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने मौके पर पहुंच कर पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर काफी मशक्कत से जाम खुलवाया। इस दौरान रॉंग साइड से चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने के लिए हिदायत भी दी गई। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे कटघर थाना क्षेत्र में बाईपास से दो-तीन वाहनों में कुछ खराबी आ गई। बीच सड़क पर वाहन खराब होने से आगवामन बाधित होने लगा। देखते ही देखते हाईवे की एक पटरी जाम हो गई। बचने के लिए लोग दूसरे साइड से निकलना शुरू हुए तो वहां भी जाम के हालत बन गए। भीषण जाम से वाहनों के पहिये थम गए। सूचना पाकर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसएचओ संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौ...