अयोध्या, जुलाई 26 -- अयोध्या संवाददाता। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद एक ट्रक की टक्कर से विश्वविद्यालय की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग दूसरे सेमेस्टर की छात्रा थीं और फाइनेंस प्रश्नपत्र की परीक्षा देकर वापस अपने घर जाने के लिए निकली थीं। बताया गया कि प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग दूसरे सेमेस्टर की छात्रा श्वेता शुक्ला (21) पुत्री राम उजागिर शुक्ल निवासी चांदपुर हरवंश थाना पूराकलंदर और डाली पांडेय (24) पुत्री दिनेश पांडेय निवासी साधु पांडेय का पुरवा थाना पूराकलंदर शुक्रवार को विश्विद्यालय के आईईटी परिसर से परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान दोनों छात्रा जैसे ही आईटी से लखनऊ हाइवे पर पहुंची क...