हरिद्वार, फरवरी 23 -- डोईवाला चीनी मिल का सैकड़ों कुंतल गन्ना खरीद केंद्रों पर पड़ा सूख रहा है। बीती 11 फरवरी से टाटवाला और लालढांग क्षेत्र में डोईवाला चीनी मिल के खरीद केंद्रों पर गन्ना उठान नहीं हो पाया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान चीनी मिल को झेलना पड़ेगा। पहले ट्रांसपोर्ट की कमी तो फिर मिल में तीन दिन की सफाई अभियान के कारण गन्ने का उठान नहीं हो पाया। वहीं अब पुलिस ने हरिद्वार में कावड़ मेले के चलते भारी वाहनों का हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर प्रवेश बंद कर दिया, जिससे 15 फरवरी से 26 फरवरी तक गन्ना ले जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इससे खरीद केंद्रों पर पड़ा गन्ना बंदरों और जानवरों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है और तेज धूप में सूख कर लकड़ियों में तब्दील हो जाएगा। चीनी मिल प्रशासन चाहता तो समय रहते गन्ने का ढुलान किया जा सकता था...