लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। विशेष रूप से जिले से होकर गुजरने वाले हाईवे मार्ग पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हाईवे पर लापरवाही से वाहन चलाना और नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो रही है। दिसंबर 2024 में लखीसराय यातायात पुलिस को हाईवे पेट्रोलिंग वाहन प्रदान किया गया था। इस वाहन में लगे हाई-टेक कैमरे के माध्यम से अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं। पिछले छह महीनों के भीतर ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर लगभग 13 सौ वाहनों से 15 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसके बावजूद नियमों के पालन को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव स्पष्ट र...