लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) पर अब नियम तोड़कर वाहन चलाना आसान नहीं रहा। जिले को मिले अत्याधुनिक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन ने तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। बीते कुछ दिनों में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की सक्रियता से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। कई लोगों के मोबाइल फोन पर अचानक चालान का मैसेज पहुंचा, जिसे देखकर वे चौंक गए। जानकारी के अनुसार अब तक 200 से अधिक वाहन चालकों पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा चुका है। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की सबसे बड़ी खासियत इसकी अत्याधुनिक तकनीक है। यह वाहन हाईवे पर चल रहे वाहनों की गति, नंबर प्लेट और ट्रैफिक नियमों की स्थिति पर लगातार नजर रखता है। जैसे ही कोई वाहन चालक तय गति सीमा से अधिक रफ्तार में...