कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर गांव में शनिवार सुबह कानपुर- झांसी हाईवे पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फरार कार चालक की तलाश शुरू की है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर गांव के रहने वाले सत्तर साल के बुजुर्ग शिवपाल यादव शनिवार सुबह गांव से कुछ दूर पर स्थित अपने बेटे की दुकान पर गए थे। वहां से वह वापस अपने घर आ रहे थे। गांव के पास स्थित एक दुग्ध डेयरी के पास कानपुर- झांसी हाईवे पार करते समय उनको तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार कार उनको कुचलकर भाग निकली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उन...