हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम की बुधवार सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की साथी महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 7.90 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, दो तमंचा, दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने महिला समेत तीन बदमाशों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि सोमवार दोपहर कृषि यंत्र कंपनी के मैनेजर उदयराम को बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने डासना से गाड़ी में बैठा लिया था। रिलायंस रोड पहुंचकर उससे नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। सीओ ने बताया कि बुधवार को एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार को सूचना मिली कि मैनेजर से लूट करने वाले बदमाश गाड़ी में सवार होकर परतापुर रोड की तरफ से आने वाले है। निरीक्षक सुनील कुमा...