गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर/जैतपुर हिंदुस्तान संवाद। जिस प्रकार मंडी में दुकान लगाने वाले लोग ग्राहकों को बुलाने के लिए आओ-आओ का शोर मचाते हैं, उसी प्रकार की तस्वीर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट पर दिख रही है। धूप हो या बारिश, नेशनल हाईवे के किनारे टोल प्लाजा के लोग छतरी लगाए मौजूद मिल रहे हैं। हाईवे से वाहनों को डायवर्ट करने की कोशिश हो रही है, इस होड़ से ड्राइवर भी भ्रमित व परेशान हो रहे हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के बाद उसके भगवानपुर टोल प्लाजा और लखनऊ-कुशीनगर हाईवे के तेनुआ टोल प्लाजा आसपास हो गए हैं। एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट और तेनुआ टोल प्लाजा से पहले हाईवे पर दोनों टोल प्लाजा के लोग खड़े होकर अपनी-अपनी सड़क की खूबियां गिना रहे हैं। दोनों ओर से लखनऊ की यात्रा होती है इसलिए वे अधिक-अधिक वाहनों को अपनी सड़...