अमरोहा, जून 2 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शनिवार रात अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते भड़की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आसमान में छाए धुंए के गुबार के बीच इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, फैक्ट्री में आग लगने के पीछे सटीक कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है। घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। मुरादाबाद निवासी एक्सपोर्टर विजित अग्रवाल की कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया में एक्जोटिक इंडिया एक्सपोर्ट के नाम से फैक्ट्री है। हैंडीक्राफ्ट आईटम बनाने वाली इस फैक्ट्री में मेटल से घरों की डेकोरेशन से जुड़े प्रोडेक्ट भी बनाए जाते हैं, जिन्ह...