शामली, जून 7 -- नेशनल हाईवे पर कुछ युवकों द्वारा गाड़ी की छत व खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल होने पर डीजीपी मुख्यालय के संज्ञान लेने पर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी के आदेश पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वीडियो जलालाबाद कस्बे का बताया जा रहा है हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर काले रंग की हूटर लगी गाड़ी में कुछ युवक हुड़दंग कर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में गाड़ी के पीछे एक अन्य गाड़ी भी दिखाई दे रही है जिसमें सवार युवक आगे चल रही गाड़ी का वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त युवकों ने खुद ही वीडियो बना वायरल किया। उक्त वीडियो में जलालाबाद मे नये बस स्टैण्ड से पुराने बस स्टैण्ड की त...