मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव रेत्तानगला निवासी अंकित पुत्र कवल सिंह ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि गत 28 नवंबर की शाम को साइकिल से बरला से घर जा रहे थे। बरला इंटर कालेज के सामने पहुंचे पीछे से तेज गति से आ रहे स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। चालक कार सहित फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...