बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर दो सड़क हादसों में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान हाईवे पर नजीबाबाद की दिशा में भागुवाला तक व हरिद्वार की दिशा में श्यामपुर तक करीब आठ किमी लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक तो जाम को देखते हुए वापस ही लौट गए, जबकि एक एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही। पुलिस ने किसी प्रकार जाम खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया। मंगलवार देर रात हरिद्वार में रासियबढ़ के पास हुए एक कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कंटेनर चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर उसे निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर और ट्रक के कारण हाईवे पर करीब आठ किमी लंबा जाम लग...