मुजफ्फर नगर, मई 17 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कार में सवार महिला हैड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति, चालक व दो मासूम बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। घायलों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी हैड कांस्टेबल 35 वर्षीय प्रीति की शामली के एसपी ऑफिस में महिला सेल में तैनाती थी। वह छुट्टी पर चल रही थी। शनिवार को प्रीति अपनी छुट्टी बढ़वाने के लिए कार द्वारा मेरठ से शामली आई थी। कार में प्रीति का पति भूपेंद्र, पति का दोस्त बालेश, 3 वर्षीय पुत्र प्रियंक व एक वर्षीय पुत्री इतिका सवार थे। शामली से मेरठ लौटते समय गांव इटावा से आगे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर की लोहे की पत्ती कार में घुसती चली गई। ज...