अमरोहा, अगस्त 5 -- झनकपुरी के पास नेशनल हाईवे पर रविवार देर शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान हो गई है। दोनों मेरठ के रहने वाले थे। वे मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा में शामिल डीजे संचालक दोस्तों से मिलकर घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने गाजियाबाद नंबर की कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव घर ले गए हैं। रविवार देर शाम नेशनल हाईवे पर रविवार को पुलिस ने हाईवे पर जीरो ट्रैफिक प्लान लागू कर रखा था। दोनों लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित थीं। इसी दौरान गांव झनकपुरी के पास ब्रजघाट की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे। बाइक कार में फंसने के बाद करीब 15 मीटर दूर तक घिसटती चली गई थ...