गंगापार, मार्च 17 -- रविवार सुबह थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित श्रृंगवेरपुर्रग वाराणसी कानपुर हाईवे मार्ग पर राम वन पथ गमन मार्ग में काम करने वाले दो मजदूरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। हाईवे पर हादसे की सूचना नवाबगंज पुलिस को मिली तो इंस्पेक्टर नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा। हादसे में गुलशन कुमार (20) पुत्र अनिल कुमार निवासी चोरसंड गौराबादशाहपुर, जिला जौनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में एक अन्य काम करने वाले मजदूर मोहन को चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...