अमरोहा, नवम्बर 4 -- जोया। अनियंत्रित बाइक के आगे चल रहे ट्रक से टकराने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनो को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बरेली के बिहारीपुर निवासी सिद्धार्थ अपने दोस्त रिंकू निवासी भजनपुरा दिल्ली के साथ बरेली से बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही बाइक कस्बे में पुल के ऊपर से गुजर रही थी कि तभी आगे चल रहे ट्रक से टकराकर गिर गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची जोया चौकी पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...